Hasan Mushrif | हसन मुश्रीफ के तीन बेटों ने अदालत में अग्रिम जमानत की लगाई गुहार, 16 फरवरी को सुनवाई होगी
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक हसन मुश्रीफ (MLA Hasan Mushrif) के तीन बेटों ने विशेष पीएमएलए अदालत में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) की गुहार लगाई है। उनकी याचिका पर ने 16 फरवरी को सुनवाई होगी। हसन मुश्रीफ के बेटे नवीद, आबिद और साजिद मुश्रीफ ने विशेष पीएमएलए अदालत में याचिका दाखिल की है। …